➣ MS Word मे View Tab क्या है?
➣ MS Word मे Mailing Tab क्या है?
Mailing tab MS Word का एक ऐसा tab है
जिसमें हमें mailings से संबधित सभी option एक ही जगह मिल जाते है, जैसे की
envelops create करना, labels create करना, mail merge करना, Mail merge करने के लिए
लोगों की list बनाना या फिर पहले से बनी list को import करके उन्हे edit करना, ऐसे
ढेर सारे option हमें इसमें देखने को मिल जाते है।
Mailing tab का मुख्य काम mail merge करना होता है। जब हमें एक साथ बहुत सारे लोगों को कोई letter, envelop या फिर कोई ओर document भेजना होता है, तो हर बार अलग अलग कर के उन्हे हर व्यक्ति को भेजने की बजाय हम mail merge का use कर सकते है और सभी लोगों की list बना कर उन्हे सबको एक साथ भेज सकते है।
Mailing Tab को access करने के लिए आप
सीधा MS Word को open करके Mailing Tab पर click कर सकते है या फिर आप Alt + M shortcut का इस्तेमाल कर के भी
Mailings Tab को access कर सकते हैं।
MS PowerPoint सीखने की इस series में आज हम MS PowerPoint के
View Tab के बारे में बात करेंगे।
➣ MS Word मे View Tab क्या है?