MS PowerPoint सीखने की इस series में आज हम MS PowerPoint के Slide show tab के बारे में बात करेंगे।
➣ Slideshow
Tab
- · Start Slide Show.
- ·
Set Up.
- ·
Monitors.
चलिए अब इन options को detail से जान लेते है-
⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤
➣ Start
Slide Show
इस section में हमें 3 option देखने को मिलते है-
- From
Beginning- यदि आप इस option पर click करते है तो आप अपनी presentation की किसी भी slide पर हो, आपकी
presentation का slide show आपकी पहली slide से ही शुरू होगा। इस option को आप
keyboard से F5 दबा कर भी use कर सकते हैं।
- From
Current Slide- यदि आप इस option पर click करते है तो आपकी
presentation का slideshow उसी slide से शुरू होगा, जिस slide पर आप उस समय होंगे,
मतलब कि आप अगर third slide पर है तो आपका slideshow third slide से ही शुरू होगा। इस option को आप Shift + F5 shortcut की मदद से भी use कर सकते हैं।
- Custom
Slide Show- इस option की मदद से आप एक custom show बना सकते हैं। Custom
show से यह मतलब है की आप खुद तय कर सकते है की, slide show के दौरान कौन सी
slides किस order में show होंगी।
⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤
➣ Set Up
इस section में हमें 5 option देखने को मिलते है –
- Set
Up Slide Show- इस option में आपको आपकी presentation के
slideshow के लिए advanced features देखने को मिल जाते है, जिन्हे आप use कर सकते हैं।
- Hide
Slide- यदि आप चाहते है की आपकी presentation में से कोई slide, full
screen slideshow के दौरान न दिखे तो आप इस option की मदद से उस particular slide को
hide कर सकते हैं।
- Record
Narration- इस option की मदद से आप अपनी presentation के साथ अपनी voice
record कर सकते हैं, जिसे आप बाद में अपने slideshow के साथ play भी कर सकते हैं।
- Rehearse
Timing- इस option की मदद से आप अपनी presentation को rehearse कर सकते
हैं। आप record कर के यह देख सकते है की आपको किस slide पर कितना समय लग रहा है, आप
उस समय को record भी कर सकते हैं, ताकि आप अगली बार उस record किए हुए समय को अपनी
presentation में use कर पाओ।
- Use
Rehearsed Timings- यदि आप इस option का use करते है तो यह आपकी
rehearse timings को अपने आप ही presentation में use कर लेगा।मतलब की अब उस
rehearse की हुई Timings के हिसाब से slides अपने आप ही आगे चलती रहेंगी।
इस section में हमें 3 option देखने को मिलते है-
- Resolution- इस
option की मदद से आप अपनी presentation के
resolution को change कर सकते हैं। जितना Resolution कम होता है
presentation उतनी fast होती है, वहीं अधिक resolution में visual details अधिक होती
है।
- Show
Presentation on- यह option आप तब ही use कर सकते है जब आपके पास
2 monitor हो। यदि आपके पास external monitor attached किए बिना केवल एक monitor है, तो यह option आपको
disabled show होगा। इस option की मदद से आप एक monitor को select कर सकते हैं, जिसमें
आप अपनी presentation का full screen slideshow दिखाना चाहते हैं।
- Use
Presenter View- इस option को भी आप 2 monitor होने पर ही use कर
सकते हैं। इस option की मदद से आप एक monitor पर तो अपनी presentation का full
screen slideshow देख सकते हैं और दूसरे monitor पर एक special ‘speaker view’ जिसमें timings और speaker notes शामिल
हैं, देख सकते हैं।
⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤
➣ Conclusion / निष्कर्ष
ms excel ka bhi dalaiye
जवाब देंहटाएंsoon
जवाब देंहटाएं