बुधवार, 28 दिसंबर 2022

Review Tab in MS Power point (MS PowerPoint के Review Tab की पूरी जानकारी)

 

MS PowerPoint सीखने की इस series में आज हम आपको MS PowerPoint के Review Tab के बारे में जानकारी देंगे।

Review Tab

Review Tab की मदद से आप अपनी PowerPoint presentation में spelling mistakes को ठीक कर सकते हैं, इसके साथ आप अपनी presentation में comments को add कर सकते हैं और इस tab की मदद से आप अपनी presentation को protect भी कर सकते हैं। Review Tab को access करने के लिए आप सीधा mouse का use कर सकते हैं या फिर आप Alt + R shortcut का use कर सकते हैं।





MS PowerPoint के Review Tab में हमें 3 section देखने को मिलते है - 

  • ·      Proofing
  • ·       Comments
  • ·       Protect

यह section आपको MS Word और MS Excel के Review Tab में भी देखने को मिलते है, अब इन option को detail मे देख लेते है –

⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤

➣ Proofing


इसमें हमें 5 option देखने को मिलते है-

  • Spelling- इस option की मदद से आप अपनी presentation में लिखे हुए text की spelling को check कर सकते हैं, इस option को आप F7 दबा कर भी use कर सकते हैं।
  • Research- इस option की मदद से आप अपने लिखे हुए किसी text के ऊपर ओर जानकारी प्राप्त कर सकते हैंI इस option को click करने से आपको right side में एक research panel देखने को मिल जाएगा, जिसमें आप अपने text के ऊपर search कर सकते हैं, इस option को आप Alt + Click shortcut दबा कर भी use कर सकते हैं।
  • Thesaurus- जब आप इस option को किसी word पर use करेंगे तो यह option आप को उस word जैसा meaning रखने वाले दूसरे words आपको show कर देता है, इस option को आप Shift + F7 दबा कर भी use कर सकते हैं
  • Translate- इस option की मदद से आप अपने selected text को किसी दूसरी भाषा में translate कर सकते हैं।
  • Language- यहाँ से आप वह language select करेंगे, जिस language के अनुसार आप आपनी presentation में spelling और grammar check करवाना चाहते है।

⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤

➣ Comments


इसमें हमें 6 option देखने को मिलते है-

  • Show Markup- इस option पर click करने से आप अपनी presentation में add किए हुए सभी comments और annotations को देख सकते हैं।
  • New Comment- इस option की मदद से आप अपनी presentation के किसी selected text के साथ कोई comment add कर सकते हैं।
  • Edit Comment- इस option की मदद से आप अपने add किए हुए comment को edit कर सकते हैं।
  • Delete- यदि आप किसी comment को delete करना चाहते है तो आप इस option की मदद से ऐसा कर सकते है।
  • Previous- यदि आपके presentation में बहुत सारे comments है और आप अपने selected comment से पिछले comment पर जाना चाहते है, तो आप इस option का use कर सकते हैं।
  • Next- इस option की मदद से आप अपने selected comment से आगे वाले comment पर जा सकते है।

⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤

➣ Protect


इसमें हमें 1 option देखने को मिलता है -

 

  • Protect Presentation- इस option की मदद से आप अपनी presentation पर कोई password लगा सकते है, जिस से की वही व्यक्ति आपकी presentation में changes कर पाए जिस के पास password हो, यह option बहुत ही अधिक महत्वपूर्ण है।

⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤

➣ Conclusion / निष्कर्ष

आज के इस article में आपने MS PowerPoint के Review Tab के बारे में जाना की वे सब कैसे एक presentation को बनाते समय use किये जाते हैं, यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो आप इसे शेयर जरूर करें



By- Manoj Kumar

👉Do subscribe my youtube channel

👉Follow me on Instagram

⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MS Word View Tab in Hindi (View Tab के बारे में पूरी जानकारी)

  ➣ MS Word मे View Tab क्या है?