शुक्रवार, 23 दिसंबर 2022

Animations Tab in MS Power Point (एमएस पावरपॉइंट में एनिमेशन टैब का विवरण)

 MS PowerPoint सीखने की इस article की series में पिछले article में हमने Design Tab की बात की, तो इस series को आगे बढ़ाते हुए आज हम MS PowerPoint मै Animation Tab के बारे में आपको जानकारी देंगे।

Animations Tab

MS PowerPoint Animation Tab की मदद से आप अपनी presentation की slides के बीच में animations लगा सकते हैं, इससे आपकी presentation काफी अच्छी लगती है। MS PowerPoint Animation Tab को access करने के लिए आप Alt+ A shortcut का use कर सकते है या फिर आप सीधा ही mouse का use कर के भी इस Tab को access कर सकते हैं।



MS PowerPoint Animation Tab में हमें 3 section देखने को मिलते है-

 

  • ·       Preview
  • ·       Animations
  • ·       Transition to This Slide

चलिए अब इन section के option को detail से जान लेते है –

⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤

Preview

                                

इसमें हमें केवल 1 option मिलता है –

  • Preview- यदि आपने किसी slide पर कोई animation या transition लगा दिया है और अब देखना चाहते है की यह animation और transition कैसा लग रहा है तो आप Preview option का use कर के वह देख सकते है।

⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤

Animations

                           


इसमें हमें 2 option देखने को मिलते है –

  • Animate- यदि आप अपने slides में से किसी object को animate करना चाहते है, या आप किसी text को animate करना चाहते है, तो इस option की मदद से आप ऐसा कर सकते हैं।
  • Custom Animation- इस option पर click करते ही आपको slide के right side में एक pane देखने को मिलता है, जिसमें आपको आपके presentation की slides के सभी objects जिन पर आप ने animation लगाई है वह देखने को मिल जाते है और फिर आप वहाँ से सब में अलग अलग animation लगा सकते है और उनकी animation को बदल भी सकते हैं।

⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤

Transition to This Slide

        


इसमें हमें 6 option देखने को मिलते है-

  • Transitions- आपको इस section की शुरुआत में ही बहुत सारे transitions देखने को मिल जाते है, जिन्हे आप अपनी slides में use कर सकते हैं, transition उस effect को बोला जाता है, जो की किसी slide के आने से पहले आता हैI आप हर एक slide के लिए अलग-अलग transition लगा सकते है, इसमें आपको बहुत सारी transition देखने को मिल जाती है, यदि आप list को expand करेंगे  तो आपको Fades and Dissolves, wipes, strips and bars ऐसे बहुत सारे transition देखने को मिल जाते है। 
  • Transition Sound- इस option की मदद से आप अपनी transition पर कोई भी sound लगा सकते हैं ,जिससे की जब आपकी transition आए तो उसके साथ वह sound भी साथ में play होI आपको इसमें बहुत सारे sound effects मिल जाते है ,और आप अपने computer से भी sound को import कर सकते है।
  • Transition Speed- इस option की मदद से आप transition की speed को control कर सकते हैं , इसमें हमें 3 option देखने को मिल जाते है- Slow, Medium, Fast.
  • Apply to all- यदि आपने किसी slide पर कोई transition लगाई है और उसकी sound और speed भी set कर दी है, और अब आप चाहते है की यह transition आपकी presentation की हर एक slide पर आ जाए तो आप इस option का use कर सकते है
  • Mouse Click- यह option तब काम आता है जब आप अपनी presentation का slide show देखते हैं। यदि आप इस option पर click कर दोगे तो आपके slideshow में अगली slide तब तक नहीं आएगी, जब तक आप mouse से click नहीं करते हैं।
  • Automatically After- इस option की मदद से आप अपनी slide पर एक time set कर सकते है, जिससे की कुछ seconds या minutes की देर के बाद आपकी slide अपने आप ही अगली slide पर चली जाएगी। 

⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤

➣ Conclusion / निष्कर्ष

आज के इस article में आपने MS PowerPoint के Animation Tab के बारे में जाना की वे सब कैसे एक presentation को बनाते समय use किये जाते हैं, यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो आप इसे शेयर जरूर करें

    


By- Manoj Kumar

👉Do subscribe my Youtube channel 

👉Follow me on Instagram

⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤⏤

1 टिप्पणी:

MS Word View Tab in Hindi (View Tab के बारे में पूरी जानकारी)

  ➣ MS Word मे View Tab क्या है?